logo

सफाई कर्मचारियों का होली मिलन समारोह सम्पन्न।


*छुरिया-* गत दिनों शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण पदगुड़ा में छुरिया विकास खंड के अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों का होली मिलन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर स्कूल सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोविंद मंडावी,उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पटेल,सचिव ढालसिंह साहू,सलाहकार अजय मसराम,भुवन साहू, हरिला धनकर एवं बबीता साहू ने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से हम सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को लंबे अंतराल के बाद एक साथ एक जगह इकट्ठा होने एवं एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। हम संघ के सदस्य होने के नाते एक परिवार के सदस्य के रूप में एक दूसरे से जुड़े हुए है। हमें हमेशा एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागी बनना चाहिये इससे आत्मीय संबंध हमेशा बनी रहती है।होली मिलन समारोह में एक-दूसरे से आत्मीय मिलन होने से सम्मान की भावना जागृत हुई है। हम छोटे कर्मचारी है इसलिए हमेशा एकजुट रहने की आवश्यकता है ताकि अपने अधिकारों की लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाते रहे। होली खुशी,उमंग एवं उल्लास का पर्व है इस अवसर पर हमें अपनी उम्मीद एवं उत्साह को बनाये रखना चाहिए।
इस अवसर उपस्थित सभी स्कूल सफाई कर्मचारियों ने होली गीत गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव ढालसिंह साहू एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष एवन सहारे ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के सहसचिव यैतराम साहू,मीडिया प्रभारी निसार मियां, सलाहकारगण जीनेश्वरी देवांगन, रेवती देवांगन,माधुरी मानिकपुरी, सरस्वती यादव,जोन प्रभारीगण भुपेन्द्र कुमार,चेतन साहू, गजेन्द्र कुमार कोहकट्टा,युगेश वैष्णव, कन्हैया लाल बसु,लिखन साहू आदि सहित छुरिया ब्लाक के स्कूल सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

99
6554 views